ज़िन्दगी बहुत ख़ूबसूरत है, सब कहते थे, जब से तुझे पाया, यकीन भी हो गया.

हम अपनी दिलपसंद पनाहों में आ गए, जब हम सिमट के आपकी बाहों में आ गए.

क्या ऐसा नहीं हो सकता हम प्यार मांगे, और तुम गले लगा के कहो, और कुछ.

याद बनकर जो तू मेरे साथ रहती है, तेरे इस एहसान का सौ बार शुक्रिया.

सिर्फ मोहब्बत ही नहीं मुझे, एक ख्वाइश है तेरे साथ जीने की.

जरूरत नहीं फिक्र हो तुम, कहीं कह न पाऊं वो जिक्र हो तुम.

सुनो जब तुम हँसती हो न, तब और भी प्यारी लगती हो.

मेरी नींद मेरा ख्वाब हो आप जीने, की वजह होटों की मुस्कान हो आप.

तन्हाई मैं मुस्कुराना भी इश्क़ है, इस बात को सब से छुपाना भी इश्क़ है.

First Love Shayari

आपको यह First Love Shayari Hindi कैसी लगी, इस प्रकार की और भी शायरिया पढने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करे.

Arrow