रोया नहीं रुलाया गया हूँ, पसंद बन कर ठुकराया गया हूँ.

मेरे दिल का हाल जो जान ले, मुझे उस नजर की तलाश है.

कैसा संगदिल है सनम मेरा, प्यार सीखा कर वो जुदाई मांगते है.

रोने की सज़ा न रुलाने की सज़ा है, ये दर्द मोहब्बत को निभाने की सज़ा है.

जो नजर से गुजर जाते है, वो सितारे अक्सर टूट जाते है.

कुछ लोग दर्द को बयां नहीं होने देते, बस चुपचाप बिखर जाते हैं.

वो लोग जो तुमको कभी कभी याद आते है, कभी हमको भी इन में शामिल करना.

अगर बिछड़ने से मुस्कुराहट लौट आये तुम्हारी, तो तुम्हे हक है की मुझसे दूरियां बना लो.

बात न हो तो चलता है, पर साथ न हो तो खलता है.

Best Breakup Shayari

आपको यह ब्रेकअप शायरी हिंदी कैसी लगी, इस प्रकार की और भी शायरिया पढने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करे.

Arrow