ऐसा क्या बोलूं कि तेरे दिल को छू जाए, ऐसी किससे दुआ मांगू कि तू मेरी हो जाए.

यह बेईमानी भी तेरे इश्क़ ने सिखाई थी तू वह पेहली चीज़ है जो माँ से छूपाइ थी.

प्रेम की धारा, बहती है जिस दिल में, चर्चा उसकी होती है, हर महफ़िल में.

इश्क भी क्या अजीब बीमारी है, ज़िंदगी है हमारी और तलब तुम्हारी है.

देख के तुम्हारे होठों का तिल, धक-धक करता है मेरा दिल.

तुमको चंद लफ्जो में लिख आता हूं, बस हर रात तुमसे यूं मिल आता हूं.

कितनी छोटी सी है ये जन्नत मेरी, एक मैं हूँ और एक महोब्बत मेरी.

पल पल है तड़पाये, वो है इश्क़ तेरा, दिल मे अगन लगाए वो है इश्क़ तेरा.

चुरा के दिल वो मुठ्ठी मे दबाएँ बैठे है, बहाना ये बनाते है के मेंहदी लगाएँ बैठे है.

Love Shayari In Hindi

आपको यह Best Love Shayari In Hindi कैसी लगी, इस प्रकार की और भी शायरिया पढने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करे.

Arrow