दे सलामी इस तिरंगे को, जिस से तेरी शान है, सर हमेशा ऊँचा रखना इसका, जब तक दिल में जान है.

कुछ नशा तिरंगे की आन का है, कुछ नशा मातृभूमि की शान का है, हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा, नशा ये हिन्दुस्तान की शान का है. स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

काँटों में भी फूल खिलाएं इस धरती को स्वर्ग बनायें, आओ सब को गले लगायें, हम स्वतंत्रता का पर्व मनाएं.

फौजी भी कमाल के होते है, जेब के छोटे बटुए में परिवार, और दिल में सारा हिंदुस्तान रखते है.

देश के लिए मर मिटना कुबूल है हमें, अखंड भारत के सपने का जूनून है हमें. स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

ना पूछो जमाने को क्या हमारी कहानी है, हमारी पहचान तो सिर्फ ये है, की हम सिर्फ हिन्दुस्तानी हैं.

छोड़ो कल की बातें कल की बात पुरानी, नए दौर में लिखेंगे मिलकर नयी, कहानी हम हिन्दुस्तानी

इस देश के गौरव के खातिर, चल कुछ ऐसा काम करें, दुनिया देखे इसकी शान, और दुनिया वाले सलाम करें, आजादी की शुभ कामनाएँ..

देशभक्तों से ही देश की शान है, देशभक्तों से ही देश का मान है, हम उस देश के फूल हैं यारों, जिस देश का नाम हिंदुस्तान है.

15 अगस्त की शायरी

आपको यह 15 अगस्त की देशभक्ति शायरी कैसी लगी, इस प्रकार की और भी शायरिया पढने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करे.

Arrow