हम इंतज़ार करेंगे तेरा कयामत तक, खुदा करे की कयामत हो और तू आए.

जिनसे कोई उम्मीद नहीं होती अक्सर वही, लोग बुरे वक़्त मे साथ निभा जाते हैं.

तुम ने किया न याद कभी भूल कर हमें, हम ने तुम्हारी याद में सब कुछ भुला दिया.

लोग कहते है हर दर्द की एक हद होती है, शायद उन्होंने मेरा हदों से गुजरना नहीं देखा.

सोच समझ कर किसी से दिल लगाना, क्यों की आसान नहीं होता उस इंसान को भूलना.

ए नसीब ज़रा एक बात तो बता, तू सबको आज़माता है, या मुझसे ही दुश्मनी है.

अगर मेरे चले जाने से तू खुश है, तो तुझे तेरी खुशी  मुबारक.

अक्सर लोग अपना कहकर कितनी, आसानी से पराया कर देते है.

ऐ ज़िन्दगी ख़त्म कर सांसों का आना जाना मै थक चूका हूँ खुद को ज़िंदा समझते समझते.

Sad Shayari

आपको सैड शायरी कैसी लगी, इस प्रकार की और भी शायरिया पढने के लिए  निचे दिए लिंक पर क्लिक करे.

Arrow