उन्हें साबूत दिल दिया था, वापिस उन्होंने हिस्सा करके लौटाया.

पहले तुम्हारे साथ चला करता था, अब अपनी आवारगी के साथ चलता हूँ.

मेरी बेहिसाब प्यार के बदले, उसने बस मुझे बेहिसाब तड़प दी.

कितना अजीब अपनी ज़िंदगी का सफर निकला, सारे जहाँ का दर्द अपना मुक़द्दर निकला.

हमने इश्क़ का गुनाह किया था, बस उसकी सजा में टूटा हुआ दिल पाया है.

अपनी तनहाई तेरे नाम पे आबाद करे, कौन होगा जो तुझे मेरी तरह याद करे.

हुआ है तुझसे बिछडने के बाद अब मालूम के तू नहीं था, तेरे साथ एक दुनिया थी.

दिल धोखे में था और, धोखेबाज दिल में था.

टूटे दिल की शायरी

Arrow

आपको Tute Dil Ki Shayari कैसी लगी, ऐसी और शायरिया पढने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करे.