ज़िन्दगी उस दौर से गुज़र रही है, जहा दिल दुखता है और चेहरा हस्ता है.

तुम्हारा तो पाता नहीं पर मेरा दिल बोहोत तरसता है तुमसे बात करने के लिए.

तुम्हारा तो पता नहीं पर मेरा दिल बोहोत तरसता है तुमसे बात करने के लिए.

अक्सर दिल मे रहने वाले लोग, हमारी किस्मत में नहीं होते.

मिला तो बहुत कुछ था, इस एक तरफा मोहब्बत में, कमी थी तो बस तुम्हारी.

इंतजार तो हम बहुत लंबा कर लेंगे, बस वो इंतजार एक तरफा ना हो.

ये एक तरफा मोहब्बत है साहब, बात नहीं होती उससे, पर फिक्र उसी की होती है.

प्यार अपना है यह कहते-कहते, कभी यह पता ही नहीं चला, साला हमारा प्यार भी एकतरफा निकलेगा.

यादें ही बस रह जाती है लोग बिछड़ जाते है.

एक तरफा प्यार शायरी

आपको हमारी यह शायरी कैसी लगी. और भी एक तरफा प्यार की बेहतरीन शायरी पढने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करे.

Arrow