Sai Baba Status In Hindi | 100+ साईं बाबा स्टेटस
Sai Baba Status In Hindi : साईं बाबा का जन्म 28 सितंबर सन 1836 ई. में हुआ था, साईं बाबा के भक्त आज देश ही नहीं बल्कि विदेशो में भी लाखों की संख्या में हैं। साईं बाबा के भक्त आज भी उनके अद्भुत चमत्कारों की चर्चा करते हैं, साईं बाबा के भक्त इनको शिरडी साईं बाबा भी कहते हैं, साईं बाबा एक भारतीय महात्मा और संत थे, साईं बाबा को उनके भक्त फकीर या सतगुरु कहकर भी बुलाते थे, साईं बाबा के भक्त हिन्दू और मुस्लिम दोनों समुदाय के थे, जबकि साईं बाबा खुद हिन्दू थे ।
आज हम इस पोस्ट में Sai Baba Status In Hindi लाये है जो साईं बाबा के भक्तो को बहुत पसंद आयेगे, Sai Baba Status और Image को Download करके अपने Instagram, Whatsapp, Facebook में लगा सकतें हैं ।
Sai Baba Status
साईं के भक्त कभी उदास नहीं होते हैं,
क्योंकि साईं हमेशा भक्तों के पास होते हैं.
साई कहते हैं पल में अमीर हैं पल में फकीर हैं,
अच्छे करम कर ले बन्दे ये तो बस तक़दीर हैं.
जिस हृदय में साईं बाबा बस जाएंगे,
उस हृदय से सारे दुःख दर्द मिट जाएंगे.
साई नहीं कहते मुझे चांदी या सोने के,
सिंघासन पर बिठाओ वो तो कहते हैं,
मन में श्रद्धा सबुरी रखो फिर अपने साईं को बुलाओ.
साईं के चरणों में जिनकों मिल जाती हैं शरण,
कट जाते हैं पाप और सफल हो जाता है जीवन.
गुड़ से मीठा साई का नाम है,
सबसे पावन शिर्डी धाम है,
बसा लो साई को अपने मन मंदिर में,
साई से चलता हमारा हर काम है.
इरादें रोज बनते हैं और बनके टूट जाते हैं,
शिरडी वहीं आते है जिन्हें साईं बाबा बुलाते हैं.
माना अंधेरा बहुत घना है,
सुबह फिर भी आएगी,
साई सदा साथ हैं,
जिंदगी फिर से मुस्काएगी.
Best Sai Baba Status In Hindi
अगर ना करता साईं की भक्ति,
तो कैसे समझता हृदय में छिपी शक्ति.
मन को न निराश कर,
बस साई पर तू विश्वास कर,
हर पल साथ है वो शिर्डीवाला,
इस बात का एहसास कर.
साई कहते हैं पल में अमीर हैं पल में फक़ीर हैं,
अच्छे करम कर ले बन्दे ये तो बस तकदीर हैं.
वक्त बुरा है पर साथ तेरा है तो,
ये गुजर भी जाएगा ये विश्वास मेरा है.
🌺 ॐ साईं राम 🌺
हर मुश्किल आसान हो जाता हैं,
जब जुबान पर साईं का नाम आ जाता हैं.
तुम हो मेरे राम तुम हो मेरे श्याम,
तुम्हीं बसे हो हृदय में,
मेरे साईं भगवान.
जो सच्चाई के रास्ते पर चलता है साई राम उसके,
जीवन में संकट नहीं आने देंगे.
🌺 ॐ साईं राम 🌺
साईं बाबा आप पर कृपा करें औ
आपको श्रद्धा और सबूरी का.
अश्रीवाद प्रदान करें
जिसे साँईं का सहारा है,
वह बंदा कभी भी नहीं हारा है.
🌺 ॐ साईं राम 🌺
साईं बाबा स्टेटस
जो खोया है उससे भी बेहतरीन पाएंगे,
सब्र रख ऐ साईं भक्त तेरे भी दिन आएंगे.
सबका मालिक एक हैं सिर्फ नाम अनेक है,
जिसने समझा यह पैगाम वो इंसानों में विशेष हैं.
साईं के चरणों में जो मिल जाती मुझको भी शरण,
सफल हो जाते मेरे अगले पिछले सभी जन्म,
साईं आपके प्यार और आशीर्वाद से ही,
जीवन के हर संघर्ष के बाद हर्ष मिलता हैं.
साईं नाम लेते रहो बिगड़ा काम,
संवर जाएगा तुमको पता भी,
नहीं चलेगा और बुरा वक्त गुजर जाएगा.
बोलो सुबह शाम साईं का नाम,
बन जायेंगे बंदे सारे बिगड़े काम.
🌺 ॐ साईं राम 🌺
कौन कहता हैं तेरे दर से मांगने वाला गरीब होता हैं,
जो तेरे दर तक पहुंच जाएँ वो सबसे बड़ा खुशनसीब होता हैं.
आपको यह पोस्ट Sai Baba Status in Hindi कैसी लगी, यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी, तो कृपया कमेंट करे, और इसे अपने दोस्तों से शेयर जरुर करे.