Mood off Status In Hindi | 200+ मूड ऑफ स्टेटस हिंदी में
Mood off Status In Hindi : दोस्त जिन्दगी में सुख-दुःख और उतार चढ़ाव आते रहते है, कभी-कभी ऐसा होता है की हम बहुत परेशान होते है, या किसी दोस्त, Girlfriend/Boyfriend से हमारी लड़ाई हो जाती है, जिससे हमारा Mood off हो जाता है, इसलिए हम इस पोस्ट में Best Mood off Status In Hindi, Mood off Shayari In Hindi, Mood off Status Images लाये है, जब भी आपका मूड ऑफ हो आप मूड ऑफ स्टेटस को किसी को भेजकर बता सकते है ।
Table of Contents
Best Mood off Status
पहले लगा था तुम ही दुनिया हो,
अब ये लगता है तुम भी दुनिया ही हो.
😒 Mood off 😒
दुनियां में सब के साथ सब रहा,
बस तुम्हारे साथ मेरा रिश्ता नहीं रहा.
जो भी हमसे नाराज हुए हमने उन्हें बहुत मनाया,
आज हम खफा हुए तो कोई नहीं आया.
😂 Mood off 😂
कुछ ऐसे हादसे भी होते हैं ज़िंदगी में ऐ दोस्त,
इंसान बच तो जाता है मगर जिन्दा नहीं रहता.
चाह कर भी पूछ नहीं सकते हाल उनका,
डर है कहीं कह ना दे की ये हक तुम्हे किसने दिया.
वो क्या करेगा लेके जमाने की राहतें,
जिसको तुम्हारी याद में रोना पसंद है.
देखी है बेरुखी की आज हम ने इन्तेहाँ,
हमपे नजर पड़ी तो वो महफिल से उठ गए.
जिंदगी गुजर गयी है,
दूसरों को प्यार जताने में लेकिन अब नही.
ताले लगा दिए दिल को अब उसका अरमान नहीं,
बंद होकर फिर खुल जाए ये कोई दुकान नहीं.
Mood off Sad Status Hindi
तूझे मेरी मुस्कान अच्छी लगती थी,
ले आज तूझे वो भी दे दी.
प्यार गया तो सही मगर Mood off कर गया.
ना समझ तो वो ना थे इतना,
के प्यार को हमारे समझ ना सके.
इन बादलो के बिच कहीं खो गया हैं,
सुना हैं मेरा चांद किसी और का हो गया है.
छूट गया हाथों से वो मेरे कुछ इस कदर,
रेत फिसलती है जैसे बन्द मुट्ठी से.
आज फिर Mood off हो गया.
Don’t call me ok 😒
कोई मैसेज मत करो,
आज Mood off है.
Mood off Status Hindi
मिलने को तो हजार मिल जाए,
पर तुम साथ हो तो जीने की वजह मिल जाए.
😒 Mood off 😒
अफसोस होता है उस पल का,
जब अपनी पसंद कोई और चुरा लेता है,
ख्वाब हम देखते रहते हैं,
और हकीकत कोई और बना लेता है.
जहर देता है कोई कोई दवा देता है,
जो भी मिलता है मेरा दर्द बढ़ा देता है.
हर बार इल्जाम हम पर ही लगाना ठीक नहीं,
वफा खुद से नहीं होती और खफा हम पर होते हो.
में हाथ में खंजर लिए फिरता हूं,
मुझे क़त्ल करना है नसीब का.
जिसे रोज याद करता है ये दिल,
ओही आज भूल गया है.
आज फिर मूड ऑफ😂
सिर्फ खुशी मे आना तुम,
अभी दूर रहो थोड़ा परेशान हूँ मैं.
Mood off status for girlfriend
रिश्ते हमेशा दो वजह से खराब होते है,
ऐक अहम औऱ दूसरा वहम.
जब रिश्ते मे आई गलतफहमियो,
के जवाब तुम खुद बनाने लग जाओ,
तो समझ लेना रिश्ता टूटने की कगार पर है.
मैं खुद से ही दूर होता जा रहा हूं,
तुम सब फिर भी गैर हो.
ठुकराया था हमने भी बहुतो को,
तेरी खातिर तुझसे फासला भी,
शायद उन की बद दुआओ का असर है.
पता है लाश पानी पर क्यो तैरती है,
क्योकि डूबने के लिए ज़िंदगी चाहिए.
न ख़ुशी खरीद पाता हु न गम बेच पता हु,
फिर भी न जाने क्यूँ हर रोज़ कमाने जाता हूँ.
शाम भी थी धुआँ धुआँ हुस्न भी था उदास उदास,
दिल को कई कहानियाँ याद सी आ के रह गईं.
मूड ऑफ स्टेटस इन हिंदी
वो तेरे खत तेरी तस्वीर और सूखे फूल,
उदास करती है मुझको निशानियाँ तेरी.
वो भूलता जा रहा है मुझे,
मेरे दिल ने उसे याद किया है,
जिसे सबसे ज्यादा चाहा मैनें,
उसी ने मुझे बर्बाद किया है.
रुठुंगा अगर तुजसे तो इस कदर रुठुंगा की,
ये तेरीे आँखे मेरी एक झलक को तरसेगी.
एक दिन वक्त भी साथ बैठकर रोया मेरे,
कहने लगा तू तो ठीक है बस मै ही खराब हूँ.
हसकर कबूल क्या कर ली सजाए,
मैने ज़माने ने दस्तूर ही बना लिया,
हर इलज़ाम मुझ पर लगाने का.
उस शहर मे ज़िदा रहने,
की सजा काट रही हूं जहां,
जज्बातो की कोई कदर ही नही.
दर्द ए दिल को ताब आ जाए,
जिसमे तुम हो काश कही,
से वो ख़्वाब आ जाए.
- यह भी पढ़े:
- Judai Shayari in Hindi
- Intezaar Shayari in Hindi
- Dhoka Shayari in Hindi
- Waqt Shayari in Hindi
दोस्तों आपको Mood off Status in Hindi कैसा लगा, यदि आप कोई सुझाव या शिकायत है तो कमेंट करके बताएं, हम आपकी जरुर मद्दद करेगे, इस पोस्ट को Pinterest, WhatsApp, Facebook शेयर करना न भूले. धन्यवाद्