मर कर ही यादें मिटेंगी ,
वरना जीतेजी तो बढ़ती ही रहेंगी.
चले आते हो बिना वजह ख्यालो में , एक वजह तो बताते दूर होने की.
ना जाने कैसा था वो एक मेहमान , कर गया पूरी ज़िन्दगी वीरान.
अकेलेपन से कोई बैर नही मुझे, डरता हूँ जब कोई याद आ जाये.
हसरत नहीं अरमान नहीं आस नहीं है, यादों के सिवा कुछ भी मेरे पास नहीं है.
अजीब है ये दिल न तुझे भूलता है, और न तुझे याद करना चाहता है.
कैसे बदल लूँ ये आदत मैं अपनी, कि मुझे तुझे याद करने की आदत हो गई है.
तनहाई में इतना क्यों याद आती हो, थोड़ा मुझे चैन से भी सो लेने दिया करो.
दिन में बिछड़ गए अब रात आएगी मेरे बाद उन्हें मेरी याद आएगी.
Yaad Shayari in Hindi
आपको यह
याद शायरी हिंदी
केसी लगी, इस तरह की और भी शायरिया पढने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करे.
Arrow
और पढ़े