मुझको छोड़ने की वजह तो बता जाते, तुम मुझसे बेज़ार थे या हम जैसे हज़ार थे.

इतना दर्द तो मौत भी नही देती, जितनी दर्द तेरी ख़ामोशी दे रही है.

कट रही है ज़िंदगी रोते हुए, और वो भी तुम्हारे होते हुए.

बड़ा गजब किरदार है मोहब्बत का, अधूरी हो सकती है मगर खत्म नहीं.

हम उनसे मोहब्बत करते थे, जो हमें अपना नहीं मानते थे.

मेरी आंखों में जो नमी है, वज़ह तुम नही तुम्हारी ही कमी है.

अब अकेला नहीं रहा मैं यारों, मेरे साथ अब मेरी तन्हाई भी है.

वो मेरी मोहब्बत है, और मैं उसकी सिर्फ एक आदत.

लोगों की बातें सुनकर छोड़ जाने वाले, हम कितने बुरे थे तुम पता तो कर लेते.

Sad Status

आपको यह Sad Status In Hindi कैसी लगी, इस प्रकार की और भी शायरिया पढने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करे.

Arrow