जिस दिन मुझे खो दोगे,
मुस्कुराते हुए भी रो दोगे.
सच्ची मोहबत तो अक्सर, दिल तोड़ने वालो से ही होती हैं.
बहुत दर्द देती है वो सजा, जो बिना खता के मिली हो.
एक तेरी खुशी के खातिर, मैंने खुद को बहुत रुलाया है.
कभी कभी नाराज़गी, दुसरो से ज़्यादा खुद से होती है.
बस अपना ही गम देखा है, तुमने कितना कम देखा है.
मोहब्बत तो सिर्फ मुझे हुई थी, उसे तो तरस आया था मुझ पर.
लड़ के जाता तो हम मना लेते, उसने तो मुस्कुरा के छोड़ा है.
मोहब्बत कर रहे थे, पर तमाशा बन कर रह गए.
आपको यह बेस्ट
Sad Shayari In Hindi
कैसी लगी, इस प्रकार की और भी शायरिया पढने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करे.
Arrow
Best Sad Shayari
और पढ़े