ज़रूरी है बहुत ज़िन्दगी में इश्क मगर
ये जान लेवा जरूरत खुदा किसी को ना दे.
चलतें तो हैं वो साथ पर अंदाज देखिए.
जैसे की इश्क करके वो एहसान कर रहें है..
वो बात बात पे देता है परिन्दों की मिशाल,
साफ साफ क्यों नही कहता की मेरा शहर छोड़ दो..
जिसने हमको चाहा उसे हम चाह न सके,
और जिसको हमने चाहा उसको हम पा न सके.
ये न कह मोहब्बत मिलना किस्मत की बात है,
क्योंकि मेरी बर्बादी में तेरा भी हाथ है.
वफ़ा की उम्मीद करू भी तो करूँ किसे,
तुझे तो अपनी ज़िन्दगी भी वेबफा लगती है..
खुदा कभी किसी पे फ़िदा न करे,
अगर करे भी तो कभी कयामत तक जुदा न करे..
पलट कर देखा ना करो इस तरह से जाने वालो को,
जो दिल को तोड़ जाता है वो वापस नही आते.
ये न कह मोहब्बत मिलना किस्मत की बात है,
क्योंकि मेरी बर्बादी में तेरा भी हाथ है,
Sad Shayari
पढ़िए - सैड शायरी, sad shayari in Hindi की बेहतरीन शेरो शायरियां!
Arrow
और पढ़े