अक्सर लोग अपना कहकर कितनी, आसानी से पराया कर देते है.

अगर मेरे चले जाने से तू खुश है, तो तुझे तेरी खुशी  मुबारक.

दो रास्ते जींदगी के, दोस्ती और प्यार, एक जाम से भरा, दुसरा इल्जाम से.

वक्त की एक आदत बहुत अच्छी हैं, जैसा भी हो गुजर जाता हैं.

ए दिल तू क्यो खुश होता है पागल, अभी तो सिर्फ महिना बदला है वक़्त नहीं.

उसी मोड़ से शुरू करनी है फिर से जिंदगी, जहाँ सारा शहर अपना था और तुम अजनबी.

तेरी तो फितरत थी सबसे मोहब्बत करने की, हम तो बेवजह खुद को खुशनसीब समझने लगे.

रहने की कुछ बेहतरीन जगहों में से, एक जगह अपनी औकात भी है.

वक्त और इंसान, कब बदल जाए पता ही नहीं चलता.

आपको यह Sad Shayari In Hindi 😭 कैसी लगी, इस प्रकार की और भी शायरिया पढने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करे.

Arrow

 Sad Shayari 😪