शिकायतों की भी इज्ज़त हैं, हर किसी से नहीं कि जाती.

प्यार करो तो कोई एक से करो, जिस से भी करो कोई नेक से करो.

याद बनकर जो तू मेरे साथ रहती है तेरे इस एहसान का सौ बार शुक्रिया.

सिर्फ मोहब्बत ही नहीं मुझे, एक ख्वाइश है तेरे साथ जीने की.

यूं तो किसी चीज के मोहताज नहीं हम, बस एक तेरी आदत सी हो गयी है.

हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है, अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है.

इश्क में जो अपनी अपनी गलतियाँ मान, लेता है बस उन्हें का सच्चा प्यार होता है.

सच्चा प्यार किसी भूत की तरह होता है, बातें तो सब करते है देखा किसी ने नहीं.

मेरी नींद मेरा ख्वाब हो आप जीने, की वजह होटों की मुस्कान हो आप.

Romantic Shayari

आपको यह Romantic Shayari For Girlfriend In Hindi कैसी लगी, इस प्रकार की और भी शायरिया पढने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करे.

Arrow