मैं तेरा कोई नहीं मगर इतना तो बता, जिक्र मेरा तेरे दिल में आता है क्या.
वफादार आज वो ही मिलेगा, जिसे धोखा देने का मौका ना मिला हो.
शायद देने के लिए कुछ नहीं था, उनके पास तो धोखा ही दे दिया.
बड़ी अजीब फितरत है अधूरे इश्क़ की, किसी को तो धोखेबाज होना ही पड़ता है.
मैंने प्यार जितनी तसल्ली से किया, उसने धोखा भी बहुत मजे से दिया.
पत्थरों के शहर इश्क़ कमाया, नैनों का धोखा दिल ने चुकाया.
धोखा वक़्त ने भी खाया होगा, इतना बुरा कोई यूँ ही नहीं होता.
सिर्फ हम ही हैं उनके दिल में, ये गलतफहमी हमें ही ले डूबी.
ना जाने क्या लिखा है तक़दीर में, जिसे भी चाहा उसी ने धोखा दे दिया.
Pyar Me Dhoka Shayari
आपको यह
Pyar Me Dhoka Shayari In Hindi
कैसी लगी, इस प्रकार की और भी शायरिया पढने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करे.
Arrow
और पढ़े