इज़्ज़त भी मिलगी दौलत भी मिलगी, सेवा करो माँ बाप की, जन्नत भी मिलेगी.

औलाद को इंसान बनाने की फिक्र में, माँ बाप को मरने की भी फुर्सत नहीं मिली.

मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत हैं, मेरी माता पिता की बदौलत हैं.

मेरे बच्चे तुझे और क्या चाहिए, बूढ़े माँ बाप ने तुझको अपनी जवानी दी हैं.

माँ की दुआएं और पिता का प्यार, याद रखो दोस्तों कभी जाता नहीं बेकार.

घर आके माँ-बाप बहुत रोये अकेले में, मिट्टी के खिलौने भी सस्ते ना थे मेले में.

सूखते ही पत्ते पेड़ को छोड़ देते हैं, माँ-बाप के बूढ़े होते ही बच्चे रिश्ते तोड़ देते है.

माँ बाप का हाथ पकड़कर रखिये, लोगो के पांव पकड़ने की जरूरत नही पड़ेगी.

बाप चाहे अमीर हो या गरीब अपनी, औलाद के लिए वो बादशाह ही होता है.

अपना सपना पूरा हो न हो अपने माँ बाप, के सपनों को कभी खाक में मत मिलाना.

Maa Baap Shayari In Hindi

आपको यह माता पिता पर बेहतरीन शायरी कैसी लगी, इस प्रकार की और भी शायरिया पढने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करे.

Arrow