है इश्क तो फिर असर भी होगा, जितना है इधर उधर भी होगा.

दूरियों से ही एहसास होता है की, नज्दिकिया कितनी खास होती हैं.

तुम्हें दिल में हजार बार याद करता हूँ, मैं तुम्हें तुमसे ज्यादा प्यार करता हूँ.

जरूरत नहीं फिक्र हो तुम, कहीं कह न पाऊं वो जिक्र हो तुम.

सुनो जब तुम हँसती हो न, तब और भी प्यारी लगती हो.

सिर्फ मोहब्बत ही नहीं, एक ख्वाइश है तेरे साथ जीने की.

मेरा सफ़र अच्छा है, मेरा हम सफ़र उससे भी अच्छा है.

जिंदगी में बस तेरा साथ चाहिए, तेरा साथ ना  मिले तो जिंदगी नहीं चाहिए.

जब तक असमान में सितारे रहेंगे, हम सिर्फ और सिर्फ तुम्हारे रहेंगे.

Love Shayari 2 Line 

आपको यह लव शायरी दो लाइन   कैसी लगी, इस प्रकार की और भी शायरिया पढने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करे.

Arrow