अगर मोहब्बत नही थी तो बता दिया होता, इस दिल को टूटने से बचा लिया होता.
जिन्दगी की हकीकत बस इतनी सी है, की इंसान पल भर में याद बन जाता है.
शिकायत तों मुझे खुद से है, तुझसे तो आज भी इश्क है.
हादसे जान तो लेते हैं मगर सच ये है, हादसे ही हमें जीना भी सीखा देते हैं.
मेरी कोशिश हमेशा से ही नाकाम रही, पहले तुझे पाने की अब तुझे भुलाने की.
दुश्मनो की अब किसे जरूरत है, अपने ही काफी है दर्द देने के लिए.
जरा सा भी नही पिघलता दिल तेरा, इतना कीमती पत्थर कहाँ से खरीदा है.
वफा की उम्मीद लडको से ही क्यों होती है, क्या कोई लड़की बेवफा नहीं होती है.
कोई तो रुला गया मुझको, वर्ना मुझे भी मुस्कुराना आता था.
Love Sad Shayari
आपको यह
Love Sad Shayari In Hindi
कैसी लगी, इस प्रकार की और भी शायरिया पढने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करे.
Arrow
और पढ़े