ज़िन्दगी है कट जाएगी, किस्मत है, किसी दिन पलट जाएगी.

किस्मत की बात है, कल तक मैं उसकी ज़िन्दगी था, आज ज़िन्दगी में कहीं भी नही हूँ.

मंजूर है मुझे हर शर्त वो तेरी, मैं किस्मत में नहीं, खुद पर यकीं रखती हूं.

अगर इश्क़ है तो फिक्र भी बेहद होगी, उभर गए तो किस्मत, डूब गए तो चाहत होगी.

किस्मत जाग गयी मैं सोता रहा, किस्मत भाग गयी मैं रोता रहा.

मेरा कसूर नहीं जे मेरी किस्मत का कसूर है, जिसे भी अपना बनाने की कोशिश करता हूँ, वो ही दूर हो जाता है.

जब भी खुदा दुनियां की क़िस्मत में चमत्कार लिखता है, मेरे नसीब में थोड़ा और इंतज़ार लिखता है.

प्यार हो तो किस्मत में हो, वरना दिलों में तो सबके होता हैं.

जिनका मिलना नहीं होता किस्मत में, उनकी यादें कसम से कमाल की होती हैं.

Kismat Shayari in Hindi

आपको किस्मत शायरी कैसी लगी, इस प्रकार की और भी शायरिया पढने के लिए  निचे दिए लिंक पर क्लिक करे.

Arrow