हमारी तो सिर्फ एक ही ख्वाहिश है,
हर जन्म मेरे हमसफर तुम ही बनो.
हमसफर खूबसूरत हो या ना हो, लेकिन सच्चा होना चाहिए.
आप जैसा हँसी हमसफर हो अगर, जा रहे हैं कहाँ सोचता कौन है.
बातें तो हर कोई समझ लेता है, हमसफर ऐसा हो जो खामोशी भी समझे.
मेरा सफ़र अच्छा है लेकिन मेरा, हमसफर उससे भी अच्छा है.
आप जैसा हँसी हमसफर हो अगर, जा रहे हैं कहाँ सोचता कौन हैं.
हमारी तो सिर्फ एक ही ख्वाहिश हैं, हर जन्म मेरे हमसफर तुम ही बनों.
साथ रहना जरुरी नहीं, साथ निभाना जरुरी है.
नया प्यार हर दिन होना चाहिए, लेकिन एक हीं शख्स के साथ.
Humsafar Shayari
आपको यह
Humsafar Shayari in Hindi
कैसी लगी, इस प्रकार की और भी शायरिया पढने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करे.
Arrow
और पढ़े