जिनके सीने में श्री राम हैं, जिनके चरणों में धाम हैं, जिनके लिए सब कुछ दान हैं, अंजनी पुत्र वो हनुमान हैं
पवन पुत्र जिनका नाम हैं, तिरुपति जिनका धाम हैं,
स्वामी जिनके राम हैं, बड़े वो भक्त महान हैं.
जिनके मन में हैं श्री राम, जिनके तन में हैं श्री राम,
जग में सबसे हैं वो बलवान, ऐसे प्यारे न्यारे मेरे
हनुमान
..
चरण शरण में आयें के धरु तिहारो ध्यान, संकट से रक्षा करो हे महावीर हनुमान..
पहने लाल लंगोट, हाथ में हैं सोटा, दुश्मन का करते हैं नाश, भक्तों को नहीं करते निराश..
हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे,
करते तुमभक्तों के सपने पूरे
माँ अंजनी के तुम हो राजदुलारे, राम-सीता को लगते सबसे प्यारे।
हनुमान हैं राम को सबसे प्यारे, वो तो हैं भक्तों में सबसे न्यारे,
पल-भर में तुमने लंका को जलाया, श्री राम को माता सीता से मिलाया
जय हनुमान
सब के राम तपस्वी राजा, तिनके काज सकल तुम साजा,
और मनोरथ जो कोई लावै, सोई अमित जीवन फल पावै.
मेरे तन मन में राम हैं,मेरे रोम-रोम में राम हैं,
मेरे मन में भी राम का ही नाम हैं.
रास्ता भी छोड़ दिया स्वयं काल ने,
जब देखा उसने महावीर के दीवाने आए हैं.
हनुमान जी स्टेटस
और ज्यादा hanumanji status, hanuman ji image, hanuman ji shayari को पढ़ने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करे
और
पढ़े