खुशियां भी चली आती है मेरे पास, जब सुबह होती है मेरी आपके साथ.

दौलत और शोहरत से रिश्ता नही है मेरा, बस हर सुबह चाहिए मुझे साथ तेरा.

सुबह शाम मैं तेरी चाहत करू, तुझसे न कभी कोई शिकायत करू.

सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है, मेरे होठो पे तेरी खुशियों की फरियाद होती है.

पूरब से आई आहट सूरज के आ जाने की, समय हो गया है अब तेरे जाग जाने की.

जिंदगी वही जो आज हम जी रहे हैं, कल जो जियेंगे वो सिर्फ उमीदें होगी.

गलत लोग सभी के जीवन में आते हैं, लेकिन सीख हमेशा सही देकर जाते हैं.

साँस तो लेने दिया करो, आँख खुलते ही याद आ जाते हो.

हर सुबह एक नई उम्मीद लेकर आती है, उठो आगे बढ़ चलो मंजिल अभी बाकी है.

Good Morning Shayari

आपको यह Best Good Morning Shayari In Hindi कैसी लगी, इस प्रकार की और भी शायरिया पढने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करे.

Arrow