तुमने जो किया है मेरे साथ, दिल को आज तक यकीन नहीं हो रहा है.

प्यार की भी अजीब साजिश है, तोड़ भी देता है और टूटने भी नहीं देता.

बदलते लोग बदलते रिश्ते और बदलता मौसम, चाहे दिखाई ना दें पर महसूस जरूर होते हैं.

झूठे प्यार में प्यार सिर्फ शब्दों तक सिमटकर रह जाता है.

आज के जमाने का ट्रेंड बन गया है, झूठा प्यार और झूठा इकरार.

तुमने जो किया मेरे साथ, आज तक दिल को यकीन नहीं हो रहा.

आज उस हद तक सिर्फ दर्द ही दर्द है, जिस हद तक तुमसे मोहब्बत की थी.

जो लोग बड़े खूबसूरत और मासूम लगते हैं, प्यार में अक्सर वही बेवफा निकलते हैं.

मसला ये नहीं की गम कितना है, मुद्दा ये है की परवाह किसको है.

Fake Love Shayari

आपको यह बेस्ट Fake Love Shayari In Hindi कैसी लगी, इस प्रकार की और भी शायरिया पढने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करे.

Arrow