जिन के होठों पे हँसी पाँव में छाले होंगे, वही लोग अपनी मंज़िल को पाने वाले होंगे.

बढ़ के तूफ़ान को आगोश में ले ले अपने, डूबने वाले तेरे हाथ से साहिल तो गया.

अपने किरदार को मौसम से बचाए रखना, लौट कर फूलों में वापस नहीं आती खुशबू.

हमेशा याद रखना, बेहतरीन दिनों के लिए, बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है.

मंज़िल तो मिल ही जाएगी भटक कर ही सही, गुमराह तो वो हैं जो घर से निकले ही नहीं.

आये हो निभाने को जब, किरदार ज़मीं पर, कुछ ऐसा कर चलो कि ज़माना मिसाल दे.

दुआ करो कि सलामत रहे मेरी हिम्मत, यह एक चिराग कई आँधियों पे भारी है.

पंख ही काफ़ी नहीं हैं आसमानों के लिए, हौसला भी चाहिए ऊंची उड़ानो के लिए.

कल यही ख्वाब हकीकत में बदल जायेंगे, आज जो ख्वाब फकत ख्वाब नजर आते हैं.

आपको यह Best Motivational Shayari In Hindi  कैसी लगी, इस प्रकार की और भी शायरिया पढने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करे.

Arrow

Motivational Shayari