नजर लगती है लग जाने दो, हम तो नजर भर के देखेंगे आपको.
ज़िन्दगी में एक तुम ही हो जिससे, बात कर के दिल को सुकून मिलता है.
पूरी दुनियां के लिए एक इंसान हो तुम, मगर मेरे लिए पूरी दुनियां हो तुम.
बेशक राजा नहीं हूं मेरी जान, पर तुझे, अपनी रानी हमेशा बनाके रखूंगा.
इंतजार है जान उस पल का, जब तुम मेरी दुल्हन बनोगी.
लोग सूरत पर मरते हैं जनाब, मुझे तो उसकी आवाज से भी इश्क है.
आज कल रातों में नींद कम और, तुम्हारी याद ज्यादा आती है.
मेरी जिन्दगी मेरी जान हो तुम, मेरे सुकून का दूसरा नाम हो तुम.
बहुत खूबसूरत है मोहब्बत, अगर साथ निभाने वाला सच्चा हो.
Love Shayari
आपको यह
Best Love Shayari Hindi
कैसी लगी, इस प्रकार की और भी शायरिया पढने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करे.
Arrow
और पढ़े