जिसकी आँखों में कटी थी सदियाँ, उसी ने सदियों की जुदाई दी है.

इतना खुश होकर अब रोना नहीं चाहते, ये आलम है हमारा आप की जुदाई में.

अगर जाना ही था तो, मेरे इतना करीब क्यूँ आये.

तेरी जुदाई भी हमें प्यार करती है, तेरी याद बहुत बेकरार करती है.

मुझे इस तन्हाई में जीना आ गया, तेरी जुदाई ने मुझे अकेला रहना सिखा दिया.

इश्क और इबादत कहां जुदा है, जिस पर आ जाए वहीं खुदा है.

जुदाई का जहर पी लेते है, क्योकि हम मरते नही जी रहते है.

आप को पा कर अब खोना नहीं चाहते, इतना खुश हैं कि अब रोना नहीं चाहते.

उनकी तस्वीर को सीने से लगा लेते है, इस तरह जुदाई का गम उठा लेते है.

Judai Shayari

आपको यह Best Judai Shayari In Hindi कैसी लगी, इस प्रकार की और भी शायरिया पढने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करे.

Arrow