प्यार वो नहीं जो लफ्ज़ों में बयां हो, प्यार वो है जो आँखों से बयां हो।

तुझसे मोहब्बत इस कदर कर बैठे, कि अब खुद से भी ज्यादा तेरा ख्याल रखते हैं।

जब भी तेरी याद आती है, दिल कहता है, बस एक बार और मिल जाए तू।

इश्क वो नहीं जो हासिल करने की चाहत रखे, इश्क वो है जो बस तुझे खुश देखना चाहे।

चाहत की हद कोई तय नहीं कर सकता, जब दिल लगे तो फासले भी छोटे लगते हैं। जब दिल लगे तो फासले भी छोटे लगते हैं।

तेरा इंतजार ही मेरी मोहब्बत का सबसे हसीन हिस्सा है।

हर शाम उदास गुजरती है, जब तू मेरे पास नहीं होती।

मोहब्बत अगर सच्ची हो, तो किस्मत भी उसे जुदा नहीं कर सकती।

मोहब्बत की कश्ती डूब ही जाती, अगर तेरी यादों का साहिल न होता।

एक झलक मोहब्बत की 

अगर आपको "मोहब्बत की एक झलक" लव शायरी पसंद आई, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। पूरा पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें!

Arrow