किसने दस्तक दी ये दिल पर कौन है,
आप तो अंदर हैं बाहर कौन है.
- राहत इंदौरी
दोस्ती जब किसी से की जाए
दुश्मनों की भी राय ली जाए.
- राहत इंदौरी
नए किरदार आते जा रहे हैं
मगर नाटक पुराना चल रहा है.
– राहत इंदौरी
बीमार को मरज़ की दवा देनी चाहिए,
मैं पीना चाहता हूँ पिला देनी चाहिए.
– राहत इंदौरी
अजनबी ख़्वाहिशें, सीने में दबा भी न सकूँ,
ऐसे ज़िद्दी हैं परिंदे, कि उड़ा भी न सकूँ.
– राहत इंदौरी
शाखों से टूट जाए वो पत्ते नहीं हैं हम,
आंधी से कोई कह दे की औकात में रहें.
– राहत इंदौरी
सूरज, सितारे, चाँद मेरे साथ में रहें,
जब तक तुम्हारे हाथ मेरे हाथ में रहें.
– राहत इंदौरी
इश्क ने गूथें थे जो गजरे नुकीले हो गए,
तेरे हाथों में तो ये कंगन भी ढीले हो गए.
– राहत इंदौरी
सफ़र की हद है वहां तक की कुछ निशान रहे,
चले चलो की जहाँ तक ये आसमान रहे.
राहत इंदौरी
अगर आपको "राहत इंदौरी की शायरी" पसंद आई, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। पूरी शायरी पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
Arrow
और पढ़े