साथ तो जिंदगी भी छोड़ देती है, फिर शिकायत सिर्फ मोहब्बत से क्यों. 

लिखते है सदा उन्ही के लिए, जिन्होंने हमें पढ़ा ही नहीं,

भूलना सीखिए जनाब, एक दिन दुनिया भी वही करने वाली है.

किस मुँह से सुलह करू, झगड़ा भी तो नहीं हुआ है.

बड़ा गजब किरदार है मोहब्बत का, अधूरी हो सकती है पर ख़त्म नहीं.

मेरी किस्मत का भी कोई जवाब नहीं, जो अच्छा लगे वही भूल जाता है.

कैसे कहूँ की उसके धोखे ने किया है, मेरा कत्ल तो मेरे भरोसे ने किया है.

गिरते हुए आँसूं कौन देखता है, झूठी मुस्कान के सब दीवाने है.

मेरी हर आह को वाह मिली है यहाँ, कौन कहता है दर्द बिकता नहीं.

दर्द भरी शायरी

आपको यह प्यार में दर्द भरी शायरी कैसी लगी, इस प्रकार की और भी शायरिया पढने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करे.

Arrow