किसी शक्स की आदत हो जाना, इश्क होने से ज्यादा खतरनाक है.

कभी तुम्हारी जान थे हम, आज तुम्हारे लिए अनजान है हम.

एहसास दिलाती थी वो हर बार मुझे, की मै कभी उसका नहीं हो सकता.

इश्क़ में भी छुट्टी चाहिए थी उन्हें, नजाने इश्क़ को क्या समझ रखा है.

लोग प्यार में बड़ी बड़ी बातें करते हैं, और फिर एक दिन छोड़ कर चले जाते हैं.

उनके सवाल का क्या जवाब दूँ, जो पूछते है हम उन्हें भूल तो नहीं जायेंगे.

हाथ छोड़ कर साथ छोड़ दिया, पल भर में ही दिल तोड़ दिया.

हर तरफ ढूँढा उसे, अब तो कदमो ने भी हार मान लिया.

पहले मुझे भी इश्क का नशा था दोस्तो पर, जब से दिल टूटा है नशे से इश्क हो गया.

Tute Dil Ki Shayari  

आपको यह Tute Dil Ki Shayari In Hindi कैसी लगी, इस प्रकार की और भी शायरिया पढने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करे.

Arrow