Struggle Motivational Quotes In Hindi | 250+ संघर्ष पर सर्वश्रेष्ठ अनमोल सुविचार
Struggle Motivational Quotes In Hindi : जीबन में बिना संघर्ष किये कुछ भी नहीं मिलता है, हमे अपनी मजिल को पाने के लिए कड़ी मेहनत के साथ- साथ जीबन में आपने बाली कठिनाइयों से डटकर सामना करना पड़ता है तभी जाकर अपनी को पाया जा सकता है.
इस संसार में इंसान के लिए कुछ भी असंभव नहीं है, लेकिन जिस काम को हम करना चाहते है उसे करने से पहले ही हम हार मान लेते है, जिन लोगो ने जीबन में संघर्ष और कड़ी मेहनत की उन्होंने ही अपनी मजिल को पाया है, इसलिए हमे जीबन में कभी भी हार नहीं माननी चाहिए जब तक हमे अपनी मजिल ना मिल जाए.
इस पोस्ट में आपके लिए Struggle Motivational Quotes In Hindi, संघर्ष पर सर्वश्रेष्ठ अनमोल सुविचार, Struggle Motivational Quotes Images आदि लेकर आये है, जिसे आप सोशल मिडिया WhatsApp, facebook, instagram पर शेयर करके दुसरो को भी motivate कर सकते है.
Table of Contents
Struggle Motivational Quotes Hindi
जो अपनी जिंदगी में कुछ पाना चाहते हैं,
वो समंदर में भी पत्थरों के पुल बना लेते हैं.
जिस व्यक्ति ने शांत होकर,
एक जगह बैठना सीखा हो,
उस व्यक्ति के लिए जीवन में,
कुछ भी हासिल करना असंभव नहीं है.

कभी कभी किसी की जुनून को देख कर,
अपने आप में भी जुनून आ जाता है.
जीवन में शांति चाहते हो तो,
दुसरों की शिकायतें करने से बेहतर है,
खुद को ही बदल लें.
किसी के पैरों में गिरकर प्रतिष्ठा पाने के बदले,
अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो.

आप जीवन में एक ही बार जीते हैं,
अगर सही से जियें तो एक ही बार काफी है.
संघर्ष आपकी छमता को बढाता है,
आपको सफलता की और करीब लाता है.
जितना मैंने सोचा था जिन्दगी उससे कहीं छोटी है.
खोने की दहशत और पाने की चाहत न होती,
तो ना खुदा होता कोई, और न इबादत होती.
जिन्दगी बहुत हसीन है,
कभी हंसाती है तो कभी रुलाती है,
लेकिन जो जिन्दगी की भीड़ में खुश है,
जिनदगी उसी के आगे सिर झुकाती है.
Life Struggle Motivational Quotes In Hindi
वक्त के साथ-साथ बहुत कुछ बदल जाता है,
लोग भी और रास्ते भी अहसास भी.
लोगों को अपने सपने मत बताओ,
बस उन्हें पूरा करके दिखाओ,
क्योंकि लोगों को सुनना कम,
और देखना ज्यादा पसंद करते हैं.
समय बहाकर ले जाता है,नाम और निशां,
कोई हम में रह जाता है,तो कोई अहम में.
पैसे को दिमाग में नही, जेब मे रखना चाहये,
रिश्तों को खुले में नही दिलों, में रखना चाहिये.
अपनों का साथ बहुत आवश्यक है,
सुख है तो बढ़ जाता है और दुःख हो तो बंट जाता है.
इंसान सही हो तो,
उसके साथ गरीबी भी खुशी खुशी कट जाती है,
इंसान गलत हो तो अमीरी भी बड़ी मुश्किल से कटती है.
आपका मूल्य इससे तय नहीं होता कि आप क्या हैं,
यह इससे तय होता है की,
आप खुद को क्या बनाने की क्षमता रखते हैं.
प्रेम एक ऐसा अनुभव है,
जो मनुष्य को कभी हारने नही देता,
और घृणा एक ऐसा अनुभव है,
जो इंसान को कभी जीतने नही देता.
Success Struggle Motivational Quotes in Hindi
धैर्य महान बनने की पहली सीढ़ी है.
महत्व इसका नहीं है कि आप कितने अच्छे हैं,
महत्व इसका है कि आप कितना अच्छा बनना चाहते हैं.
संघर्ष कभी समाप्त नहीं होता है,
उससे दो दो हाथ हर दिन करना जरुरी है.
तुम जहां हो वहीं शुरू करो,
जो तुम्हारे पास है उसका उपयोग करो,
जो तुम कर सकतो हो वो करो.
कड़ी मेहनत आपको वहां पहुंचा देती है,
जहां अच्छी किस्मत शायद आपको पहुंचा दे.
जिंदगी में चुनौतियां हर किसी के,
हिस्से में नही आती,
क्योंकि किस्मत भी,
किस्मत वालों को ही आजमाती है.
जीवन में हिम्मत कभी न हारें,
हंसते मुस्कुराते जिंदगी गुजारें.
2 Line Struggle Motivational Quotes Hindi
जिंदगी एक संघर्ष है,
लेकिन नजारा शानदार है.
जित और हार आपकी सोच पर निर्भर करती है,
मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जित होगी.
तब तक अपने काम पर काम करें,
जब तक की आप सफल नहीं हो जाते.
कितना होसियार है मेरा यार,
तोहफे में घडी 🧭 तो दे दी लेकिन वक़्त नहीं.

संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है,
जीवन की कठिनाइयों से लड़ना सिखाता है.
शिक्षा भविष्य का पासपोर्ट है,
कल के लिए जो आज इसकी तैयारी करतें हैं.
चाहे आप सफल हो जाएँ या असफल,
लोग आपको परेशान करना कभी नहीं छोड़ेंगे.
जिन्दगी का हर एक छोटा हिस्सा ही,
हमारी जिदंगी की सफलता का बड़ा हिस्सा होता है.
जिसे आप बल से नहीं हरा सकते हो,
उसे आप बुद्धि से अवश्य हरा सकते हो.
Struggle Motivational Quotes 2024
जहाँ तक तुम देख सकते हो जाओ,
जब आप वहां पहुंचेंगे तो,
आप आगे देख पाएंगे.
उम्मीद जीत की न छोड़ना कभी,
मंजिल तक पहुंचने का सही रास्ता है यही,
हार तो आसानी से मान जातें हैं सभी,
तुम रुकना जीत मिल जाएगी तबी.

कठिन परिश्रम से सफलता मिलती है,
आलस्य से पराजय अहंकार से कठिनाइयाँ.
सही करने की हिम्मत उसी में आती है,
जो गलती करने से नहीं डरते है.
ऊँचाइयों पर वह पहुँचते हैं,
जो परिवर्तन की सोच रखते हैं.
इच्छा पूरी नहीं होती तो क्रोध बढ़ता है,
और इच्छा पूरी होती है तो लोभ बढ़ता है,
इसलिये जीवन की परिस्थिति में,
धैर्य बनाए रखना ही श्रेष्ठता है.
लूट लेते हैं अपने ही,
वरना गैरों को कहा पता की,
इस दिल की दीवार कहाँ से कमजोर हैं.
Student Struggle Motivational Quotes In Hindi
समय और शिक्षा का सही उपयोग ही,
व्यक्ति को सफल बना देता है.
विद्यार्थी जीवन में आपके पास,
बहुत मौके होते हैं गलती करने के लिए,
आप जितना ज्यादा गलती करते जायेंगे,
उतना ही सीखते जायेंगे.
सिक्का दोनों का होता है,
हेड का भी, टेल का भी,
पर वक्त सिर्फ उसका होता है,
जो पलटकर के ऊपर आता है.
सोच को ले जाओ अपने उस शिखर पर,
ताकि उसके आगे सितारे भी झुक जाये.
सपना देखने में बुराई नहीं,
बस जागने पर चलना जरुरी है.
तू सब्र रख जो तेरा है,
तुझे मिल के रहेगा.
अगर आप खुद ही खुद पर,
भरोशा नहीं करोगे,
तो कोई और क्यों करेगा.
शुरुआत मेहनत से कर,
पहले दुआ न कर,
बढ़ता जा आगे और ,
रास्तों की परवाह न कर.
Self Struggle Motivational Quotes In Hindi
सही वक्त पर पिए गए कड़वे घूंट,
अक्सर जिन्दगी मीठी कर दिया करते है.
जब भी जिंदगी आपको रुलाये,
समझना गुनाह माफ हो गए,
और जब भी जिंदगी हँसाये समझना,
दुआ कुबूल हो गई.

घायल तो यहां हर परिंदा है,
मगर जो फिर से उड़ सका वहीं जिंदा है.
मंजिल न मिलने पर गम न करना,
जिंदगी के सबक हमें रास्तों से मिलते हैं,
मुकाम से नहीं.
जब दुनिया हमें कहती है हार मान लो,
उस समय उम्मीद हमें कान में कहती है,
एक बार और कोशिश कर.
जीवन हमेशा दूसरा मौका जरुर देता है,
जिसे कल कहते हैं.
पतझड़ हुए बिना पेड़ पर नए पत्ते नहीं आते,
ठीक उसी तरह परेशानी और कठिनाई,
सहे बिना इंसान के अच्छे दिन नहीं आते.
खोल दे पंख मेरे कहता है परिंदा,
अभी और उड़ान बाकी है,
जमीन नहीं है, मंजिल मेरी,
अभी पूरा आसमान बाकी है.
प्रेरणादायक सुविचार हिंदी
अपने सपनों का न होने दो अंत,
अपने हौसलों को रखें हमेशा बुलंद.
शब्द और व्यक्ति एक ही होते है,
बस अर्थ बदल जाते है,
जो हमसे मोहब्बत करते है उनके लिए हमेशा सही,
और जो लोग दिखावा करते है,
उनके लिए हमेशा गलत.
गीता में स्पष्ट शब्दों में लिखा है,
निराश न होना,
कमजोर तेरा वक्त है तू नहीं.
न कोई गिनती होती है ,
न कोई तोल होता है ,
माँ बाप का केवल साथ ही अनमोल होता है.
कोशिश आखिरी सांस तक करनी चाहिए,
मंजिल मिले या तजुर्बा,
चीजें दोनों ही नायाब हैं.
हौंसले बुलंद कर रास्तों पर चल दे ,
तुझे तेरा मुकाम मिल जायेगा ,
चढ़ कर तू अकेला पहल करके देख,
काफिला खुद बन जायेगा.
अब मुझे तकलीफ नहीं होती,
चाहे कितनी ऊंचाइयों से मुझे गिराया जाये,
क्योंकि मुझे उन हाथों ने,
धक्का दिया है,
जिन पर मुझे खुद से ज्यादा यकीन था.
न बनाओ अपने सफ़र को किसी किश्ती का मोहताज,
चलो इस शान से की तूफान भी रुक जाए.
जिंदगी की हर सुबह कुछ शर्ते लेकर आती है,
और जिंदगी की हर शाम कुछ,
तजुर्बे देकर जाती है.
- यह भी पढ़े:
- Waqt Shayari in Hindi
- Motivational Shayari In Hindi
- Kismat Shayari in Hindi
- Intezaar Shayari in Hindi
दोस्तों आपको यह Struggle Motivational Quotes in Hindi कैसे लगे, अगर आपकी कोई समस्या या सुझाव देना चाहते है तो कृपया कमेंट करके हमें जरूर बताएं, और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा सोशल मिडिया पर शेयर करे. धन्यवाद्