BEST 220+ Love Shayari in Hindi – लव शायरी हिंदी में
Love Shayari : दोस्तों अगर आप लव शायरी खोज रहे है तो आप सही जगह आये है, आपको यहाँ लव शायरी से रिलेटिड बहुत सी शायरिया जैसे – Love Shayari Photo, Love Shayari 2022, Best love Shayari, Love Shayari image, Romantic Love Shayari, love Shayari girlfriend/Boyfriend मिल जाएगी, Love Shayari Hindi की मदद में आप अपनी feeling को GF/BF या फिर अपने Husband/Wife के साथ शेयर कर सकते है.
Table of Contents
Love shayari
तुझे याद करना न करना अब मेरे बस में कहाँ
दिल को आदत है हर धड़कन पे तेरा नाम लेने की..
हर कदम हर पल साथ हैं
दूर होकर भी हम आपके पास हैं
आपका हो न हो पर हमें आपकी कसम
आपकी कमी का हर पल अहसास है..
आंसू से पलके भींगा लेता था
याद तेरी आती थी तो रो लेता था
सोचा था की भुला दूँ तुझको मगर
हर बार ये फैसला बदल लेता था..
इंतजार उसका जिसके आने की कोई आस हो
खुश्बू भी उस फूल की जो मेरे पास हो
मंज़िल ना मिल सकी हमे तो कोई बात नही
गम भी उसी शख्स का होता है जिसे प्यार का एहसास हो..
इतना न याद आओ कि खुद को तुम समझ बैठूं,
मुझे अहसास रहने दो मेरी अपनी भी हस्ती है..
कभी याद आती है कभी उनके ख्वाब आते हैं,
मुझे सताने के सलीके तो उन्हें बेहिसाब आते हैं..
अहसास मिटा,तलाश मिटी, मिट गई उम्मीदें भी,
सब मिट गया पर जो न मिट सका वो है यादें तेरी..
कुछ खूबसूरत पलों की महक सी हैं तेरी यादें,
सुकून ये भी है कि ये कभी मुरझाती नहीं..
नहीं है कुछ भी मेरे दिल में सिवा उसके,
मैं उसे अगर भुला दूँ तो याद क्या रखूँ..
कोई मिलता ही नहीं हमसे हमारा बनकर
वो मिले भी तो एक किनारा बनकर
हर ख्वाब टूट के बिखरा काँच की तरह
बस एक इंतज़ार है साथ सहारा बनकर..
याद करेंगे तो दिन से रात हो जायेगी
आईने को देखिये हमसे बात हो जायेगी
शिकवा न करिए हमसे मिलने का
आँखे बंद कीजिये मुलाकात हो जायेगी..
बैठे थे अपनी मस्ती में कि अचानक तड़प उठे,
आ कर तुम्हारी याद ने अच्छा नहीं किया..
Love Shayari In Hindi
उसकी याद आई है साँसों जरा अहिस्ता चलो
धड़कनों से भी इबादत में खलल पड़ता है..
दूर हूँ तुमसे तो कोई ग़म नहीं
दूर होकर भूलने वालों में हम नहीं
मिल ना सके तो कोई बात नहीं
तुम्हारी याद किसी मुलाक़ात से कम नहीं..
अगर आए तुम्हे हिचकियाँ
तो माफ़ करना मुझे
क्योंकि इस दिल को आदत है
तुम्हे याद करने की..
तुम्हारी याद मुझे बेचैन कर जाती हैं
हर जगह मुझे बस तुम्हारी ही सूरत नज़र आती है
जाने कैसा कर दिया है मुझे तुम्हारी मोहब्बत ने
अगर कभी नींद आती है तो आँखें रूठ जाती हैं..
ना दिन ढंग से गुजरता है
ना रात को नींद आती है,
करूँ मैं ऐ दोस्त मेरे
तेरी याद बहुत सताती है..
एक तन्हा रात में तुम्हारी याद आ गयी
याद भुलाने के लिए हमने एक शमां जला दी
क्या कायनात दिखा दी उस शमां ने हमको
उसके उठते धुएं ने तुम्हारी तस्वीर ही बना दी..
हम चाहे जहाँ भी हैं पर अभी भी तुम्हारी यादों में हैं,
जो बीत रही है तनहा उन तमाम रातों में हैं,
यहाँ वहाँ मुड़कर ना ढूंढो हमें,
बनकर नशा अभी भी हम तुम्हारी आँखों में हैं..
कैसे बदल लूँ, ये आदत मैं अपनी,
कि मुझे तुझे याद करने की आदत हो गई है..
ख़ुदा करे कि इस दिल की आवाज़ में
इतना असर हो जाए
जिसकी याद में तड़प रहे हैं हम
उसे ख़बर हो जाए..
कुछ तस्वीर बाकी हैं अभी तक तेरी यादों की
ये दिल खाली नहीं किसी और के लिए
चाहा तो बहुत मिटा दूँ इन तस्वीरों को
पर मुमकिन नहीं ये इस आदमी के लिए..
दिल की हालत किसी से कही नहीं जाती
हमसे उनकी चाहत छुपाई नहीं जाती
बस एक याद बची है उनके चले जाने के बाद
वो याद भी दिल से मिटायी नहीं जाती..
कितनी हसीन हो जाती है उस वक़्त दुनिया
जब अपना कोई कहता है तुम याद आ रहे हो..
उसको पाने का कहाँ सोचा था
अच्छा लगा सो मोहब्बत कर ली..
हर कदम हर पल साथ हैं,
दूर होकर भी हम आपके पास हैं,
आपका हो न हो पर हमें आपकी कसम,
आपकी कमी का हर पल अहसास है.
जाने क्या था जाने क्या है जो मुझसे छूट रहा है
यादें कंकर फेंक रही हैं और दिल अंदर से टूट रहा है..
उम्र की राह में रास्ते बदल जाते हैं
वक़्त की आंधी में इंसान बदल जाते हैं
सोचते हैं तुम्हें इतना याद ना करें लेकिन
आँख बंद करते ही इरादे बदल जाते हैं..
प्यार करो तो मुस्कुरा के
किसी को धोखा न देना अपना बना के
कर लो याद जब तक हम जिंदा हैं
वर्ना ये मत कहना
छोड़ गये दिल में यादे बसा के..
ये तो ज़मीन की फितरत है की
वो हर चीज़ को मिटा देती हे वरना
तेरी याद में गिरने वाले आंसुओं का
अलग समंदर होता..
हम आपकी हर चीज़ से प्यार कर लेंगे
आपकी हर बात पर ऐतबार कर लेंगे
बस एक बार कह दो कि तुम सिर्फ मेरे हो
हम ज़िन्दगी भर आपका इंतज़ार कर लेंगे..
दर्द महसूस करना है तो ये दिल लगा के देखो
इन निगाहों में किसी को बसा के तो देखो
उनके छोटे से दर्द को भी तुम सह न पाओगे
एक बार इश्क के दरिया में नहा के तो देखो..
मोहब्बत तो जीने का नाम है
मोहब्बत तो यूँ ही बदनाम है
एक बार मोहब्बत करके तो देखो
मोहब्बत हर दर्द पीने का नाम है..
Cute Love Shayari In Hindi
यूं न लगाया करो ख्वाबों में मुझे, सीने से
दिन भर मिलने की चाहत सी लगी रहती है..
लिखूं तो लफ्ज़ तुम हो
सोचूं तो ख्याल तुम हो
मांगू तो दुआ तुम हो
सच कहूं तो मोहब्बत तुम हो..
अधूरी सी कहानी दिल की
और पूरा प्यार हो तुम.
अनछुआ दिल का कोना
और रूह में घुला एहसास हो तुम..
चले आओ ना अब कहाँ गुम हो
कितनी बार कहूं? मेरे दर्द की दवा तुम हो..
सांस तो लेने दिया करो
आँख खुलते ही याद आ जाते हो..
सुकून मिलता है जब उनसे बात होती है
हजारों रातों में वो एक रात होती है..
True Love Shayari In Hindi
गिरती हुई बारिश और
बारिश में तुम तो बहाना है
तुम्हारे लबों पर गिरे जो बारिश की बूँद
उसे लबों से उठाना है..
अपने दिल की चिंगारियां जरा जला कर तो देख
जबां धड़कनो को सज़ा कर तो देख
तुझे हो न जाये कहीं हमसे ही इश्क
ज़रा अपनी नज़रे हमसे मिला कर तो देख..
तुम्हारा मेरा साथ चाहिए
जो रिश्ता ना टूटे वो हाथ चाहिए
तुमसे जुदा होने का जो ख्याल आये
तो रुक जाये बदन से वो सास चाहिए..
तेरा वजूद मेरी दुआओं में हो
मेरी हाथों की लकीरों में तू ऐसे समाये
मैं दुआ में अमीन कहूं
और तू मेरी हो जाये..
डर लगता है तेरे रूठ जाने से
तेरी मौजूदगी ही काफी है
जो मुझे तेरे होने का अहसास दिलाती है
कौन कहता है
दो जिस्मों का एक होना ही ज़रूरी है मोहब्बत
मोहब्बत तो अहसास से की जाती है..
हम तुझे याद करते है रात की तन्हाई में
दिल डूबता है दर्द की गहराई में
हमे मत ढूंढना इस जमाने की भीड़ में
क्योंकि हम मिलेंगे तुझे तेरी ही परछाई में..
उनके साथ रहते रहते उनसे चाहत सी हो गई
उनसे बात करते करते एक आदत सी हो गई
एक पल वो हमे न मिले तो दिल बेचैन हो जाता है
उनसे दोस्ती निभाते निभाते उनसे मोहब्बत सी हो गई..
Romantic Love Shayari In Hindi
सुबह में देखूं शाम में देखूं
तेरा प्यारा सा चेहरा मैं चाँद में देखूं
तेरे हुस्न की क्या तारीफ करूँ मैं
तेरा चेहरा मैं सरे जहाँ में देखूं..
जो इश्क़ है तुम्हारा बड़ा बेदर्द है
कहीं तुमसे ना हो जाये इसका हमें डर है
जिस बात का डर था वही हो गया
लो कम्बख्त इस दिल में तुम्हारा घर हो गया..
चाँद चांदनी के लिए लाये थे
ज़मीन पर सितारे समाये थे
दीवाने तो पहले से थे आपके हम
तभी तो हम आपके दीदार करने घर आये थे..
ख़ुशी की खबर देने तेरे घर आएंगे
अँधेरे से भरे घर को चिराग से जलाएंगे
हमेशा नज़र चुराए रहते हैं आप
कभी नज़रें उठा के देखिये
हर जगह हम हम नज़र आएंगे..
चलो माना कि
राज़ किसी को बताया नहीं जाता
मगर मेरी जान
अपने हमराज़ से छुपाया भी नहीं जाता..
चाँद नहीं चांदनी हो तुम
राग नहीं रागिनी हो तुम
मेरी ज़िन्दगी को ज़िन्दगी बनाने वाले
कोई गैर नहीं अपनी हो तुम..
आसमान में तारे कम है तुम्हारे लिए
ज़मीन भी कम है तुम्हारे लिए
देना तो बहुत कुछ चाहते हैं मगर
क्या करें कम्बख्त ये सारे काम हैं तुम्हारे लिए..
जिस रोज तुमसे गले मिले हैं…
मुर्शाद …
मेरा दिल तुम्हारा नाम लेना लग गया है..
अहसासों की किताब पलट के देखना मैं मिलूंगा
तुम्हारे साथ ज़िन्दगी भर चलूँगा
तुम्हारा साथ दूंगा किताब में पन्नों की तरह
तुमसे जुड़ हर तुम्हारा हर दर्द सहूंगा..
Love Shayari In Hindi For Boyfriend
एक तुम और साथ तुम्हारे मोहब्बत
बस इतना ही काफी है ज़िन्दगी जीने के लिए..
हमारी सारी
ये चलती हवा भी मन्द हो गई
क्या बताऊँ ये हालत आपको मेरे कि
आपको देखते ही मेरी धड़कनें बंद हो गई..
मैं तेरी जान
तू है मेरा जानू
खुले आसमान के नीचे हाथ पकड़ के तेरा
देखें रोमांटिक चाँद..
जब भी सपना देखा
उस सपने में आपको देखा
जिस ख़ुशी ने मेरे दरवाज़े पर दस्तक दी
उस ख़ुशी को अपने भेजा
नफरत तो सबने की थी मुझसे मगर
उन सब में सिर्फ आपकी आँखों में मैंने प्यार देखा..
आसमान में छेद कर दूँ एक तारे के लिए
ज़िन्दगी आगे रख दूँ सारी तुम्हारे लिए
और आपके लिए मैं क्या कहूं
हम आपके हैं और आप हमारे लिए..
नकाब से ढका था उसका पूरा बदन
मगर आँखें बता रही थी
कि वो मोहब्बत के शौकीन है..
Love Shayari In Hindi For Girlfriend
सारी दुनिया के रूठ जाने की परवाह नहीं मुझे
बस एक तेरा खामोश रहना मुझे तकलीफ देता..
तेरी बाहों का अहसास हो
तू मेरे पास हो
तेरी वफाओं से ऐसी खुशियां मिले मुझको
जब तू दूर हो तब भी तेरी कमी का अहसास न हो..
मेरी ज़िंदगी के हिस्से की धुल हो तुम
जो दिल में खिले वो फूल हो तुम
अब मेरे हर लम्हे में क़ुबूल हो तुम..
तेरे साथ बिताया हुआ
एक एक पल मेरे लिए खास है
तू मेरी यादों के बहुत पास है
तेरे साथ जीने मरने की कस्मे खाना
बस तू साथ है तो सब साथ है..
बदलना नहीं आता हमें मौसम की तरह
हर एक रूप मैं तेरा इंतज़ार करता हूँ
ना तुम समझ सको कयामत तक
कसम तुम्हारी तुम्हे इतना प्यार करते है..
मेरे लबों पे बस तेरा नाम हो
मोहब्बत में ऐसा अपना काम हो
हीर राँझा की मिसाले लोग भूल जाएँ
अपनी मोहब्बत ही इतनी खास हो..
बोलो तुमसे कह दूँ
वोही जिसमे है सिर्फ मैं तू
वो जो तीन अक्षर वाला होता है
अरे वही I Love You..
तू चाँद मैं सितारा होता
आसमान में एक आशिया हमारा होता
लोग तुझे दूर से देखा करते और
सिर्फ पास रहने का हक हमारा होता..
लम्हे ये सुहाने साथ हो न हो
कल में आज ऐसी बात हो न हो
आपसे प्यार हमेशा दिल में रहेगा
चाहे पूरी उम्र मुलाकात हो न हो..
तेरा उल्फत कभी नाकाम न होना देंगे
तेरी दोस्ती कभी बदनाम न होना देंगे
मेरी ज़िंदगी मैं सूरज निकले या न निकले
तेरी ज़िंदगी मैं कभी शाम न होने देंगे..
Best Shayari for Love
अब जिसके जी में आये वही पाये रौशनी
हमने तो दिल जला कर सरेआम रख दिया..
इश्क में गुलाब का फूल
आप जरा इसे करलो कबूल
वैसे तो जिंदगी ने दिए है बहुत से गम
अगर आप मिल जाओ तो सारे गम जाऊंगा मैं भूल..
मेरे लबों का तबस्सुम तो सबने देख लिया
जो दिल पे बीत रही है वो कोई क्या जाने..
तेरे चेहरे पर मेरा ही नूर होगा
फिर न कभी तू मुझसे दूर होगा
सोच रहे है उस दिन क्या ख़ुशी होगी
जिस दिन तेरी मांग में मेरे नाम का सिन्दूर होगा..
न पूछ दिल की हकीक़त मगर ये कहता है
वो भी बेक़रार रहे जिसने बेक़रार किया..
फिर वही दिल की गुज़ारिश
फिर वही उनका ग़ुरूर
फिर वही उनकी शरारत
फिर वही मेरा कुसूर..
मानता ही नहीं कमबख्त दिल उसे चाहने से
मैं हाथ जोड़ता हूँ तो ये गले पड़ जाता है..
2 Line Love Shayari In Hindi
हाल तो पूछ लू तेरा पर डरता हूँ आवाज़ से तेरी
ज़ब ज़ब सुनी है कमबख्त मोहब्बत ही हुई है..
वो आँखों ही आँखों में करती है ऐसे बातें
के कानों कान किसी को खबर नही होती..
तेरे खामोश लबो पर मोहब्बत गुन गुनाती है
तू मेरी है मैं तेरा हूँ बस. यही आवाज़ आती है..
तेरे खामोश होठों पर मोहब्बत गुन गुनाती है
तू मेरी है मैं तेरा हूँ बस यही आवाज़ आती है..
आप और आपकी हर बात मेरे लिए ख़ास है
यही शायद प्यार का पहला एहसास है..
वो पिला कर जाम होंठो से अपनी मोहब्बत का
अब कहते हैं नशे की आदत अच्छी नहीं होती..
तुम्हारी खुशियों के ठिकाने बहुत होंगे मगर
हमारी बेचैनियों की वजह बस तुम हो..
है इश्क तो फिर असर भी होगा,
जितना है इधर .. उधर भी होगा..
हाल तो पूछ लू तेरा पर डरता हूँ आवाज़ से तेरी
ज़ब ज़ब सुनी है कमबख्त मोहब्बत ही हुई है..
मेरे होंठो पर लफ्ज़ भी अब तेरी तलब लेकर आते हैं
तेरे जिक्र से महकते हैं तेरे सजदे में बिखर जाते हैं..
Love Shayari SMS
तुझे देख लूँ तो दिन सवर जाता है
जो तू बन जाये हमसफ़र तो
ये ज़िन्दगी भी सवर जाये..
सब तरह का सुकून मुझ में समाया हो
तेरा दिल मुझसे से जुड़कर
मुझमें आया हो
तू बहुत दूर तक चले मेरे साथ तुझसे जुदा कभी न मेरा साया हो..
सारे दुख तेरे ले लू
तेरा टूटा दिल जोड़ दूं
तुझे इतना चाहूँ टूट कर
कि तेरे पिछले प्यार का दर्द भुला के
अपने में समेट लूं..
दिल की गहरियां बड़ी अजीब है
इस की यादों में जो खो जाता है
असली दुनिया को बड़ी शिद्दत से भूल जाता है..
सब तरह का सुकून मुझ में समाया हो
तेरा दिल मुझसे से जुड़कर
मुझमें आया हो
तू बहुत दूर तक चले मेरे साथ
तुझसे जुदा कभी न मेरा साया हो..
हम आप पर मरते हैं मर जायेंगे
तुम्हे पाने के लिए कुछ भी कर जायेंगे
चाहते तो बेइन्तेहा हैं आपको हम कि
हम आपके लिए सारी दुनिया से लड़ जायेंगे..
सब खुशियां तेरे लिए
तेरा दिल मेरे लिए
मेरे दिल में तू रहे
हर लम्हा खुशी का साथ रहे..
Heart Touching Love Shayari In Hindi
मुस्कुरा जाता हूँ अक्सर गुस्से में भी तेरा नाम सुन कर
तेरे नाम से इतनी मोहब्बत है तो सोच तुझसे कितनी होगी..
हमारी गलतियों से कभी टूट मत जाना
हमारी शरारत से रू ठ मत जाना
आपकी चाहत ही हमारी जिंदगी है
जिंदगी में कभी हमे भूल मत जाना..
इश्क करो तो मुस्कुरा कर
किसी को धोखा न दो अपना बना कर
करलो याद जब तक जिन्दा हैं
फिर न कहना चले गये दिल में यादे बसा कर..
अश्कों से भीगे पन्ने पर यूँ लफ्ज़ सिमटते गए
दर्द से बेहाल कलम और ज़ज़्बात पिघलते गए..
बिन दिल के जज्बात अधूरे, बिन धड़कन अहसास अधूरे
बिन साँसों के ख्वाब अधूरे, बिन तेरे हम कब हैं पूरे..
तेरे दिए हुए जख्म धीरे धीरे भर जायेंगे
बस तू जमाने से जिक्र न करना
बहुत शुक्रिया है तेरा दर्द देने के लिये
बस तू मेरी फ़िक्र न करना..
दूर होकर भी जो शख्स समाया है मेरी रूह में
पास वालों पर वो कितना असर रखता होगा..
शिकायत नहीं है रात से बस तुम्ही से कुछ कहना है
बस तुम थोड़ा ठहर जाओ रात कब ठहरती है..
Related Posts:
I Love You Shayari
मैं एक हाथ से पूरी दुनिया से लड़ सकता हूँ
बस मेरे दुसरे हाथ में तेरा हाथ होना चाहिए..
❤ आई लव यू ❤
दिल की आवाज को इज़हार कहते है
झुकी निगाह को इकरार कहते है
सिर्फ पाने का नाम इश्क नहीं
कुछ खोने को भी प्यार कहते है..
❤ लव यू स्वीटहार्ट ❤
न जिद है न कोई गुरूर है हमे
बस तुम्हे पाने का सुरूर है हमे
इश्क गुनाह है तो गलती की हमने
सजा जो भी हो मंजूर है हमे..
❤ I Love You ❤
I Love You बोलना चाहता हूँ
मगर कह नहीं पता हूँ
अपने ही मन में बड़बड़ता हूँ
ना जाने क्यों कह नहीं पता हूँ..
माना की तुम जीते हो ज़माने के लिये
एक बार जी के तो देखो हमारे लिये
दिल की क्या औकात आपके सामने
हम तो जान भी दे देंगे आपको पाने के लिये..
❤ I Love You ❤
दिल से रोये मगर होंठो से मुस्कुरा बेठे
यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभा बेठे
वो हमे एक लम्हा न दे पाए अपने प्यार का
और हम उनके लिये जिंदगी लुटा बेठे..
❤ I Love You ❤
Latest Love Shayari 2022
न पूछ दिल की हकीक़त मगर ये कहता है
वो भी बेक़रार रहे जिसने बेक़रार किया..
अपनी जिंदगी में हमने तेरी जरूरत देखी है
तेरी आँखों में हमने अपने लिए मोहब्बत देखी है
जितनी बार खुद को भी नही देखा होगा
उतनी बार हमने तेरी सूरत देखी है..
अब जिसके जी में आये वही पाये रौशनी
हमने तो दिल जला कर सरेआम रख दिया..
मानता ही नहीं कमबख्त दिल उसे चाहने से
मैं हाथ जोड़ता हूँ तो ये गले पड़ जाता है..
इश्क में गुलाब का फूल
आप जरा इसे करलो कबूल
वैसे तो जिंदगी ने दिए है बहुत से गम
अगर आप मिल जाओ तो सारे गम जाऊंगा मैं भूल..
अब जिसके जी में आये वही पाये रौशनी
हमने तो दिल जला कर सरेआम रख दिया..
तेरे चेहरे पर मेरा ही नूर होगा
फिर न कभी तू मुझसे दूर होगा
सोच रहे है उस दिन क्या ख़ुशी होगी
जिस दिन तेरी मांग में मेरे नाम का सिन्दूर होगा..
Couple Love Shayari in Hindi
तेरे ख्वाब जो मिले आँखें अमीर हो गयी
तेरे प्यार की दौलत ही मेरी जागीर हो गयी..
प्यार जो करता है,
उनका दिल भी अजीब होता है.
यार जैसा भी हो,
खुदा से भी अज़ीज़ होता है..
तेरी मोहब्बत में एक बात सिखी हैं
तेरे बिना मेरी पुरी जिंदगी फिकी है..
मेरी हर सांस में तू है
मेरी हर खुशी में तू है
तेरे बिन जिंदगी कुछ भी नहीं
क्योंकि मेरी पूरी जिंदगी ही तू है..
तुम्हारे दिल में कैद है, हमारी धड़कने,
धड़कते रहना वरना मर.. जायेंगें हम..
मेरी इस दीवानगी में कुछ
कसूर आपका भी है,
आप इतने प्यारे ना होते,
तो हम भी इतने दीवाने ना होते..
लव शायरी हिंदी में
मैं वक़्त बन जाऊं तू बन जाना कोई लम्हा
मैं तुझमें गुजर जाऊं तू मुझमें गुजर जाना..
तेरे ख्याल से खुद को छुपा के देखा है
दिल-ओ-नज़र को रुला-रुला के देखा है
तू नही तो कुछ भी नही है तेरी कसम
मैंने कुछ पल तुझे भुला के देखा है..
चाहत बन गए हो तुम
कि आदत बन गए हो तुम
हर सांस में यूं आते जाते हो
जैसे मेरी इबादत बन गए हो तुम..
तेरे अहसास की खुशबू रग रग में समाई है
अब तू ही बता क्या इसकी भी कोई दवाई है..
नशा था तेरे प्यार का जिसमे
हम खो गए, हमें भी नही
पता चला कब हम तेरे हो गए..
Top 5 Love Shayari
दिल में रहो या जिगर में रहो,
बस उमर भर के लिए मेरी नजर में रहो.
तमाम उम्र दिल को एक उसी से प्यार रहा
इंतजार..इंतजार..सिर्फ इंतजार रहा..
उसकी मोहब्बत को कुछ इस तरह निभाते हैं हम
वो तकदीर में नही है, फिर भी उसे बेपनाह चाहते हैं हम..
अधूरा होकर भी..
पूरा सा लगता है..
तेरी रूह से हुआ इश्क..
हमे मुकम्मल सा लगता है..
प्रेम के सौदे में हम भी बाजी लगा आए
जीता तो कुछ भी नही ऊपर से दिल हार आए..
Love Shayari In English
Tere Siwa Kisi Aur Ki Chahat Nahi
Tere Siwa Kisi Aur Se Mohabbat Nahi..
Mere Hontho Par Lafz Bhi
Ab Teri Talab Leke Aate Hain
Tere Zikr Se Mahakte Hain
Tere Sajde Mein Bikhar Jate Hain..
Mai agar likhana bhi chahoon
to bhi shayad likh na paun un lafzon ko
jinhe padhkar aap samjh sako ki
mujhe aapse kitna pyaar hai..
Yeh Ishq Nahi Aasaan Itna Toh Samajh Lijiye
Ek Aag Ka Dariya Hai Aur Doob Ke Jaana Hai..
Na Jaane Kis Tarah Ka
Ishq Kar Rahe Hain Hum
JisKe Ho Nahi Sakte
Usi Ke Ho Rahe Hain Hum..
Na baandha koi bandhan
na rasmo ka ikaraar kiya
tum dil ko aise bhaye
bas seedha sachha pyaar kiya..
Na Jaane Kis Tarah Ka
Ishq Kar Rahe Hain Hum
JisKe Ho Nahi Sakte
Usi Ke Ho Rahe Hain Hum..
Kaisa pyaar hai ye tera
tune chhua bhi nahin
aur mahsoos rooh tak hua..
Bas Mujhe Apni Baahon Mein Sula Lo
Fir Chahe Kitna Bhi Mujhe Rula Lo..
Final Words on Love Shayari
आपको ये ब्लॉग पोस्ट Love Shayari कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताएं! इसके आलावा भी अगर आपको वेबसाइट या ब्लॉग से संबधित कोई शिकायत या सुझाव है तो जरुँर बाताये हम उसमे सुधार करने की कोशिश करेंगे.
अगर आपको Love Shayari In Hindi पोस्ट पसंद आई है तो इसे Instagram, Facebook, और Pinterest पर शेयर जरुर करे.