Good Morning Shayari for Friends :- आज की पोस्ट में गुड मॉर्निंग शायरी दोस्त के लिए लेकर आए हैं. दोस्ती बहुत प्यारा रिश्ता है. दोस्त को सुबह सुबह गुड मॉर्निंग मैसेज भेज कर अपनी दोस्ती का फर्ज अदा कर सकते हैं. हमारी Good Morning Shayari को कॉपी करके अपने दोस्त को मैसेज या व्हाट्सएप फेसबुक पर भेज सकते हैं।
Good morning shayari in hindi for friends
[1]
Good Morning Shayari for Best Friendsताज़ी हवा में 🌼 फूलो की महक हो,पहली किरण में चिडियों की चहक हो,जब भी खोलो तुम अपनी पलके,उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो.!!
[2]
आसानी से मिलता है,वो हमेशा_तक नहीं रहता,और जो हमेशा_तक रहता है,वो आसानी से नहीं मिलता.!!
[3]
सुबह की धूप कुछ यादों के साथ आती है,खिलते फूलों से मीठी_खुशबु आती है,हर सुबह आपको नये रास्ते दिखाती है,सूरज की किरणें आपके जीवन को रंगीन बनाती हैं.!!🌺Good Morning🌺
[4]
सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो,हर दिन हर पल आपके लिए खास हो,दिल से दुआ_निकलती है आपके लिए,सारी खुशियां आपके पास हो.!!☀️Good Morning☀️
[5]
बादलो से सूरज_निकल आया है,आसमान मे नया रंग छाया है,अब तक आप सो तो नही रहे ..मेरा SMS आपको Good Morningकहने आया है!!
[6]
हे सूर्य देव मेरे अपनो को,यह पैगाम देना_खुशियों का दिन,हँसी की शाम देना जब कोई पढे प्यार से,मेरे इस पैगाम को_तो उन को चेहरे पर,प्यारी सी मुस्कान देना.!!
[7]
Best Friend Good Morning shayari
अर्ज किया है,☕चाय के कप से उठते धुए में तेरी सकल नजर आती है,ऐसे खो जाते है तेरे खयालों में कि,अकसर मेरी चाय ठंडी हो जाती है.!!
[8]
हर सुबह तेरी_दुनिया में रौशनी कर दे,रब तेरे गम को तेरी ख़ुशी कर दे,जब भी टूटने लगे तेरी सांसें,खुद तुझमें शामिल मेरी ज़िन्दगी कर दे.!!
[9]
सपनो के जहाँ से अब लौट आओ,हुई है सुबह अब जाग जाओ,🌙चाँद ✨तारो को अब कह कर अलविदा,इस नये दिन की खुशियों मे खो जाओ.!!
[10]
वो सुबह बड़ी खुशनसीब होगी जिस सुबह में,मेरा यार हो, मेहबूब का_इश्क हो, माँ का_दुलार हो,और पूरी दुनिया का प्यार हो.!!
[11]
सुबह-सुबह ज़िंदगी की शुरुआत होती है,किसी अपने से बात हो तो खास होती है,हंस के प्यार से अपनो को Good Morning बोलो,खुशी अपने आप साथ होती है.!!
[12]
ना किसी के आभाव में जियो,ना किसी के प्रभाव में जियो,ज़िन्दगी_आपकी है बस अपने,मस्त स्वभाव में जियो.!!
[13]
ऐ हसीन 🌙 चाँद मेरे दोस्त को एक तोहफा देना,लाखो ✨ तारों की सजी महेफिल संग रोशनी करना,तुम छुपा लेना अँधेरे को ऐसे,हर रात के बाद एक खुबसूरत सँवेरा देना.!!
[14]
गुड मॉर्निंग फ्रेंड्स शायरी
आप ना होते तो हम खो_गये होते,हम अपनी जिंदगी से रूशवा हो गये होते,ये तो आपको Good Morning कहने के लिये उठे है,वरना हम तो अभी भी सो रहे होते.!!
[15]
आप ना होते तो हम खो गये होते,हम आपनी_ज़िंदगी से रुसवा हो गये होते,ये तो आप को गुड मॉर्निंग कहने Ke लिए उठे है,वरना हम तो अभी भी सो रहे होते.!!
[16]
रात गुज़री तो फिर महकती सुबह आई,दिल धड़का फिर आपकी याद आई,👀 आँखो ने महसूस किया उस हवा को,जो आपको छूकर हमारे पास आई.!!
[17]
फूल दो बार नही खिलता,जनम दो बार नही मिलता,मिलने को मिल जाते है हज़ारो मगर,दिलसे चाहने वाला बार-बार नही मिलता.!!
[18]
हर सुबह तेरी दुनिया मे रोशनी कर दे,रब तेरे गम को तेरी खुशी कर दे,जब भी टूटने लगे तेरी साँसे,खुदा तुझमे शामिल मेरी ज़िंदगी कर दे.!!
[19]
ऐ चाँद मेरे दोस्त को एक तोहफा देना,✨तारो की महफ़िल संग रोशनी करना,छुपा लेना अंधेरे को,हर रात के बाद एक खूबसूरत सवेरा देना.!!
[20]
हमारी तो दुआ है कोई गिला नहीं,
वो 🌹 गुलाब जो आज तक खिला नहीं,
आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले,
जो आज तक किसी को कभी मिला नहीं.!!
[21]
सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है,आँख खुलते ही आपकी याद आती है,खुशियों के फूल 🌸 हो आपके आँचल में,ये मेरे होंठों पे पहली फ़रियाद होती है.!!
[22]
🌞 सूरज निकल रहा है पूरब से,दिन शुरू हुआ आपकी याद से,कहना चाहते है हम आपको दिल से,आपका दिन अच्छा जाए हमारे गुड मॉर्निंग से.!!
[23]
दोस्त के लिए गुड मॉर्निंग शायरी
बादलो से सूरज निकल आया है,आसमान मे नया रंग छाया है,अब तक आप सो तो नही रहे,मेरा SMS 💌 आपको Good Morningकहने आया है.!!
[24]
दुखों_की सारी बातें आपकी पुरानी हो जाए,दे जाए इतनी खुशिया ये दिन,की खुशी भी आपकी मुस्कुराहट की दीवानी हो जाए.!!
[25]
चलते रहे कदम-किनारा जरुर मिलेगा,अन्धकार से लड़ते रहे सवेरा जरुर खिलेगा,जब ठान लिया मंजिल पर जाना रास्ता जरुर मिलेगा,ए राही न थक चल_एक दिन समय जरुर फिरेगा।🌼Good morning🌼
[26]
फूल बनकर मुश्कुरान_जिन्दगी है,मुस्कुराना के गम भुलाना जिंदगी है,मिलकर लोग खुश होते है तो क्या हुआ,बिना मीले दोस्ती निभाना भी जिंदगी है.!!🌸Good Morning🌸
[27]
Good Morning Sms Friend
दिन हुआ है तो रात भी होगी,हो मत उदास_कभी बात भी होगी,इतने प्यार से दोस्ती की है,जिंदगी रही तो मुलाकात भी होगी.!!
[28]
फूल बनकर मुश्कुरान जिन्दगी है,मुस्कुराना के गम भुलाना जिंदगी है,मिलकर लोग खुश होते है तो क्या हुआ,बिना मीले दोस्ती निभाना भी जिंदगी है.!!🌹Good Morning🌹
[29]
वो दिल क्या जो मिलने की दुआ न करे,तुम्हें भुलकर जिऊ यह खुदा न करे,रहे तेरी दोस्ती मेरी जिंदगानी बनकर,यह बात और है_जिंदगी वफा न करे.!!
[30]
एक पहचान हज़ारो दोस्त बना देती हैंएक मुस्कान हज़ारो गम भुला देती हैं,ज़िंदगी के सफर मे संभाल कर चलना,एक ग़लती हज़ारो सपने जला कर राख देती है.!!🌺Good Morning🌺
[31]
वो दिल ❤️ क्या जो मिलने की दुआ न करे ,तुम्हें भुलकर जिऊ यह खुदा न करे,रहे तेरी दोस्ती मेरी जिंदगानी बनकर,यह बात और है जिंदगी वफा न करे.!!
Finalword
मुझे आशा है कि आप को मेरी शायरी गुड मॉर्निंग दोस्त के लिए बहुत पसंद आई होगी। best friend good morning shayari hindi, dost ke liye good morning shayari, new good morning shayari friend, इसी प्रकार की और भी सारी आपको हमारी वेबसाइट पर मिल जाएंगे। आपको जाए शायरी कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं।